24 के फाइनल से पहले रामपुर और आजमगढ़ के उपचुनाव के सेमी फाइनल पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं....जहां 23 जून को वोटिंग हुई...तो वहीं 26 जून को परिणाम आएगा....लेकिन उससे पहले ही पार्टी और उसके दिग्गज अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं....लेकिन देखना दिलचस्प होगा आजम खान के गढ़ रामपुर...और सपा के अभेद्य दुर्ग आजमगढ़ को क्या भाजपा भेद पाएगी....